अविश्वास के बाद समर्थन भाजपा का सियासी ड्रामा : कांग्रेस , बिन्दल पर साधा निशाना

अविश्वास के बाद समर्थन  भाजपा का सियासी ड्रामा : कांग्रेस , बिन्दल पर साधा निशाना

अक्स न्यूज लाइन नाहन,04 जनवरी :

भाजपा शासित नगर परिषद में नप अध्यक्षा के खिलाफ दो पार्षदों का अविश्वास पत्र और बाद में समर्थन भाजपा द्वारा रचा सियासी ड्रामा था। यही नही इस सारे घटनाक्रम राज्य भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल की भूमिका भी रही है। नाहन कांग्रेस मण्डल के अध्यक्ष ज्ञान चौधरी ने मीडिया से रूबरूहोकर यह आरोप लगाते हुए कहा कि पहले अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास फिर समर्थन देना अपने गलत कारनामों पर पर्दा डालने की कवायद हो है।
 

चौधरी ने आरोप लगाया कि पिछले चार सालों से नप के विकास कार्य ठप्प होकर रहे गये है। इसकी शिकायत जल्द सरकार को की जायेगी।
कांग्रेस पार्षद राकेश गर्ग पपली ने त नगर परिषद अध्यक्ष पर गंभीर आरोप लगाए और कहा कि परिषद का कार्य उनके पति के हाथ में है, जिससे अनियमितताएं हो रही हैं। पुराने ठेकेदारों को भुगतान में देरी की भी शिकायत की गई है।
 

उन्होंने यह भी कहा कि नाहन के विधायक अजय सोलंकी द्वारा विकास कार्यों के लिए दी गई विधायक निधि का उपयोग नहीं हो पा रहा है, जिससे विकास कार्य प्रभावित हो रहे हैं। कांग्रेस ने इस मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है और कहा कि नगर परिषद में हो रही अनियमितताओं और देरी के लिए जिम्मेदार अधिकारियों और नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।