अस्पताल राउंड नाहन में अवैध पार्किंग पर पुलिस का एक्शन: पुलिस कर्मी के वाहन समेत 6 चालान काटे...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 30 जुलाई :
अवैध पार्किंग के खिलाफ ट्रेफ़िक पुलिस ने शिंकजा कसते हुए बुधवार को ट्रेफ़िक पुलिस ने मेडिकल कॉलेज के नजदीक जीएसटी भवन की तरफ से अस्पताल राउन्ड सड़क पर अवैध रूप से पार्क किये गए वाहनों के चालान काटे गए।
ट्रैफिक पुलिस ने आज आधा दर्जन वाहनों के चालान काटे है। जिनमे एक पुलिस कर्मी के नीजि वाहन का चालान भी कटा है।
ट्रेफ़िक पुलिस के अनुसार अस्पताल राउंड को जाने वाले इस मार्ग पर रोजाना सड़क के दोनों औऱ अवैध की जा रही है।
ट्रैफिक इंचार्ज विजय ठाकुर ने बताया मेडिकल कॉलेज , जीएसटी भवन के आसपास व अस्पताल राउन्ड में यातायात व्यवस्था सुचारू रखने के लिए नियमित चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।अस्पताल राउन्ड में सड़क के दिनों और अवैध पार्किंग की जा रही हैं।
सिंगल रोड़ होने की वजह से राउन्ड में आने जाने वाली नीजि स्कूल की बसों निकल नही पा रही है। सड़क पर जाम लग रहा है। उन्होंने वाहन चालकों से अनुरोध किया कि वो अपने वाहन ऐसे प्वाइंट पर खड़े न करें जहां अक्सर जाम लगने की संभावना रहती है।