फ़र्जी नम्बर प्लेट - ओवर लोडिंग पर आरटीओ ने डेढ़ लाख का किया चालान: नेशनल हाईवे पर मोगीनन्द में चला चाबुक..

फ़र्जी नम्बर प्लेट - ओवर लोडिंग पर  आरटीओ ने डेढ़ लाख का किया चालान: नेशनल हाईवे पर मोगीनन्द में चला चाबुक..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 अगस्त : 

नेशनल हाईवे देहरादून- चंडीगढ़ पर  मोगी नंद में शुक्रवार को आरटीओ सिरमौर सोना चौहान की अगुवाई में टीम ने फर्जी  नम्बर प्लेट लगा कर चल रहे एक ट्रक को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर एच आर 66 बी 3414 की असली नम्बर प्लेट की बजाए फर्जी नम्बर प्लेट एचआर 45 सी 8181 लगी थी। जिसमे 24 टन ओवर लोड था।  


 आरटीओ सोना चौहान ने बताया कि   फर्जी नम्बर प्लेट के मामले में ट्रक का 1 लाख 37 हजार रुपए का चालान काटा गया है। एक अन्य मामले में व्यावसायिक गतिविधियों में लगे एक ट्रैक्टर को कृषि के लिये पंजीकृत था का 24 हजार का चालान किया गया। आरटीओ ने बताया कि  फर्जी प्लेट वाले मामले को एसएचओ कालाअम्ब के हवाले कर दिया गया है।