39 साल की सेवा के बाद नरेंद्र मोहिल..सी.एच. टी. पद से रिटायर हुए..स्टाफ़ ने दी बहेतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 31 अगस्त :
शिक्षा विभाग में कार्यरत सीएचटी धारटी धार क्षेत्र के गांव जमटा निवासी नरेंद्र सिंह मोहिल अपनी 39 साल की समर्पित सेवा के बाद पीएम श्री रा.प्रा.पा. कन्या नाहन से बीते शनिवार रिटायर हो गए। 1967 में जन्मे नरेंद्र मोहिल ने 1986 में प्राइमरी स्कूल ऑन खादरी में ज्वाइन करके करियर की शुरुआत की थी ।
शिक्षा के क्षेत्र में समर्पित एंव मिलनसार माने जाने वाले मोहिल ने लंबे कार्यकाल में अनुशासन व सादगी के साथ अपनी उत्कृष्ट सेवा का करते हुए शिक्षण कार्य किये। कबड्डी के नेशनल खिलाड़ी मोहिल ने कबड्डी की कई राष्ट्रीय प्रतियोगिता ओ में शिरकत की है। इसके अलावा सेवा दौरान विभिन्न स्कूलों आयोजित होने वाले खो- खो, नाटी, समहू गान व एकल गान प्रतियोगिता ओ में कई बार राज्य स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किए ।
नरेंद्र मोहिल ने समाज सेवा भी लंबी पारी खेली है । दुर्गा युवा मंडल जमटा के पिछले 20 सालों से अध्यक्ष बने है यह मंडल क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य करता रहा है । मोहिल के नेतृत्व में मंडल प्रति वर्ष मां दुर्गा मेले का आयोजन जमटा में कर रहा है ,मेले होने वाली कबड्डी व कुश्ती प्रतियोगिता का शानदार प्रदर्शन दूर दूर तक विख्यात है ।
नरेंद्र मोहिल ने सेवा में रहते हुए हमेशा शिक्षकों के हितों की लड़ाई भी लड़ी , मोहिल प्राइमरी टीचर फेडरेशन, खण्ड नाहन के दो बार अध्यक्ष व एक बार महासचिव पद की जिम्मेदारी सफलता के साथ निभा चुके हैं । बीते दिन नरेंद्र सिंह मोहिल को स्टाफ़ ने भावभीनी विदाई देते हुए बहेतर भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी ।