अक्स न्यूज लाइन शिमला 25 दिसंबर :
देश के पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद से बीते दिन अखिल भारतीय कोली समाज के प्रतिनिधियों ने समाज के नवनिर्वाचित राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो वीरेंद्र कश्यप के साथ मुलाकात की है। प्रोफेसर वीरेंद्र कश्यप ने बताया कि इस अवसर पर पूर्व राष्ट्रपति के साथ कई अहम मसलों पर चर्चा की गई है। इस अवसर पर कोर कमेटी के सदस्य पूर्व सांसद अजित भाई पटेल, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिशंकर माहौर, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष आर भूपति, राष्ट्रीय महामंत्री मनुभाई चावड़ा, दयानंद कोली आदि उपस्थित रहे।