पूर्व सैनिक का पार्थिव शरीर ला रही एम्बुलेंस खस्ताहाल सड़क पर घण्टों फंसी रही.. मंझौली- धार क्यारी सड़क की घटना.

पूर्व सैनिक का पार्थिव शरीर ला रही एम्बुलेंस खस्ताहाल सड़क पर घण्टों फंसी रही.. मंझौली- धार क्यारी सड़क की घटना.

अक्स न्यूज लाइन नाहन 10 सितंबर : 

बीती रात धार क्यारी निवासी पूर्व सैनिक ललित का चंडीगढ़ से  पार्थिव शरीर लेकर आ रही एम्बुलेंस खस्ताहाल सड़क पर कई घन्टे अटकी रही। यह घटना बीती रात करीब 12 बजे की बताई जाती है । पूर्व सैनिक का शव सुबह 4 बजे तक एम्बुलेंस में रहा । यह घटना मंझौली- धार क्यारी सड़क मार्ग पर हुई । 

पूर्व सैनिक के करीबी सर्वेश  नागरर्वेदिक ने बताया कि स्वर्गीय ललित जी  का पार्थिव शरीर चंडीगढ़ से उनके घर ला रहे थे  बनोग से लेकर धार  क्यारी रोड बिल्कुल खस्ताहाल था। उन्होंने ने कहा कि इसी वजह से 12:00 बजे से 4:00 बजे तक उनका पार्थिव शरीर गाड़ी में रहा यह बेहद दुःखद है । उन्होंने कहा कि अगर कोई बीमार व्यक्ति इस रोड में फंसे  तो कुछ भी अनहोनी हो सकती है । 

उन्होंने कहा कि आप सभी जागरूक हो यह हम सभी का कर्तव्य है सरकार को नींद से उठाना पड़ेगा घटना किसी के साथ भी घट सकती है जल्दी इस कार्य को लेकर हम सभी बड़ी बैठक करेंगे और उम्मीद करता हूं आप सभी इस बैठक में शामिल होकर आगे की कार्रवाई करेंगे।

आरोप यह भी है कि लोगो द्वारा अक्सर मलबा इस सड़क पर गिराया जाता है जिसके कारण बारिश में यह मार्ग अवरुद्ध हो जाता है।