अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 दिसंबर :
ए वी एन सीनियर सैकैंडरी स्कूल में आज राष्ट्रीय गणित दिवस के अवसर पर एक गणित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया ज़िसमें विद्यार्थियों ने बड़े उत्साह के साथ भाग लिया। विद्यालय के संस्थापक प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने बताया कि प्रसिद्ध भारतीय गणितज्ञ निवासा रामानुजन के जन्म दिवस के अवसर पर विद्यालय में एक अंतरकक्षा गणित प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने खूब बढ़ चढ़ कर भाग लिया और गणित से जुडे जटिल से जटिल प्रश्नो का उत्तर दिया।
इस प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में देवाणी ,कार्तिक और तनवी की टीम नें प्रथम स्थान प्राप्त किया जबकि अंशुल ,नक्ष और दिव्या तथा यामिनी अभिनव ,मन्नत की टीम ने संयुक्त रूप से दूसरा और दिव्यांशी ,आरव और संचित की टीम तीसरे स्थान पर रही। इस प्रशनोत्तरी प्रतियोगिता में श्रीकांत प्रसाद और अर्जुन सिंह ने गणित प्रशनोत्तरी से सम्बंधित प्रश्न पूछकर क्विज मास्टर की भूमिका निभाई।
विद्यालय में आयोजित इस प्रतियोगिता में विद्यार्थियों को सम्बोधित करते हुए प्रधानाचार्य के के चन्दोला ने कहा कि जीवन के हर क्षेत्र में ,देश की प्रगति और आम जीवन में गणित की बड़ी संवेदनशील भूमिका रहती है और शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र हो जहां गणित की भूमिका न रहती हो। भारतीय गणितज्ञ रामानुजन ने इस क्षेत्र में खूब उन्नति करके भारत का नाम विश्वस्तर पर आलोकित किया और सबकी प्रेरणा बनने का आदर्श प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ और विद्यार्थी उपस्थित रहे।