पांवटा साहिब में पहले पकड़ी अफीम फिर घर की तलाशी के दौरान मिला देशी कट्टा...आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज..

पांवटा साहिब में पहले पकड़ी अफीम फिर घर की तलाशी के दौरान मिला देशी कट्टा...आर्म्स एक्ट में भी मामला दर्ज..

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 1 अगस्त : 

पांवटा साहिब में  पुलिस ने बीते दिन एक नशा तस्कर से मिली गुप्त सूचना के आधार पर पहले अफीम पकड़ी। पुलिस टीम को शक हुआ कि आरोपी के घर अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ मिल सकते हैं। घर में तालाशी के दौरान एक देशी कट्टा बरामद किया गया है।

जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि   पुलिस थाना पाँवटा साहिब की एक टीम ने बीते दिन उमर पुत्र मो.अच्छर निवासी गाँव घुत्तनपुर डा. बातामण्डी त0 पाँवटा जिला सिरमौर से 74 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। एसपी ने बताया कि पुलिस टीम को इस दौरान शक हुआ कि आरोपी के घर से  अधिक मात्रा में नशीले पदार्थ बरामद किए जा सकते हैं। 

एसपी ने बताया  कि आरोपी उमर  के घर पर एक अन्य पुलिस टीम को आरोपी के रिहायशी मकान में भेजा गया। फिर कर गवाहों और अन्य लोगों की मौजूदगी में मकान की पुराने चारपाई के साथ बनी अलमारी के साथ कोना में रखे प्लास्टिक के ड्रम के अन्दर से कपडों मे छुपाकर रखा हुआ एक देसी कट्टा (पिस्तोल) बरामद हुआ। एसपी ने बताया कि आरोपी उमर के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत पांवटा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज की गई है ।