पांवटा बस स्टैंड नजदीक दो लोगों में कहा सुनी, एक निकाला चाकू, पुलिस ने धरे

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 24 जनवरी :
पांवटा साहिब में बीती शाम बस स्टैंड के नजदीक दो लोगों ने आपस मे जमकर हंगामा किया। पुलिस के अनुसार बहसबाजी के दौरान एक नए चाकू निकाल लिया। कहासुनी के कारण मौके भीड़ भी जमा हो गई।
पांवटा के डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने बताया कि पुलिस इस I मामले में दो आरोपियों धीरज पुत्र रामप्रकाश निवासी सतोन व मुकुल राज पुत्र राकेश सिंह निवासी वार्ड नं 13 पांवटा साहिब को काबू किया गया है।
डीएसपी ने बताया कि बहसबाजी के दौरान धीरज ने एक चाकू निकाल लिया। पुलिस ने चाकू को कब्जे में लिया है। मामले में कानूनी कार्यवाही की जा रही है।