पांवटा में स्कुलों की छुट्टी करने के फर्जी आदेश खुद कुछ शरारती छात्रों ने कर दिये वायरल..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अगस्त :
ज़िला मैजिस्ट्रेट की तरह से बीते दिन पांवटा ब्लॉक में सरकारी गैर सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश करने के सोशल मीडिया में वायरल हुए आदेश फर्जी निकले।
इस आदेशों को पांवटा के कुछ शरारती छात्रों ने अपने स्तर पर बना कर जारी कर दिया था। मिली जानकारी के अनुसार कुछ स्कूली छात्रों ने पांवटा के एसडीएम को फोन कर के कहा कि बाता पुल व बहराल आदि क्षेत्रों में बरसात के कारण रास्ता ठीक नहीं है ऐसे में आज की छुट्टी कर दी जाए।
छात्रों की मांग पर एसडीएम ने ऐसे आदेश जारी करने से मना कर दिया और कहा की यह सम्भव नहीं हो सकता।
पांवटा के एसडीएम गुरजीत सिंह चीमा ने बताया कि कुछ छात्रों ने पांवटा में डीएम सिरमौर की तरफ से स्कुलों में छुट्टी के फ़र्जी आदेश सोशल मीडिया में वायरल कर दिए । कुछ छात्रो में उनसे फोन पर छुट्टी करने की मांग की थी।
एसडीएम ने कहा कि शरारती बच्चों को कड़ी फटकार लगाई गई है। पुलिस को भी सूचित कर दिया गया है।चीमा ने कहा कि बच्चों का भविष्य खराब न हो ऐसे में वो क़ानूनी करवाई के पक्ष में नहीं है।