नाहन: बस स्टैंड के पास पंचर की दुकान से पकड़ी 1.426 किलो ग्राम भुक्की,पांवटा में एफआईआर दर्ज हुई....
अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 दिसम्बर :
पांवटा साहिब में पुलिस की एसआईंयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर बस स्टैंड के नजदीक एक पंचर लगाने की दुकानों में दबिश के दौरान 1 किलो 426 ग्राम भुक्की बरामद की है।
पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि बीती रात पांवटा साहिब में बस स्टैंड के नजदीक टायर पंचर की दुकान के अंदर से यह बरामदगी हुई है।
डीएसपी ने बताया कि टीम ने दुकान मालिक इमरान खान पुत्र अब्दुल हमीद निवासी गांव ढकरानी डाकघर व तहसील विकासनगर जिला देहरादून के कब्जे से 01 किलो 426 ग्राम भुक्की बरामद की है।
आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में एफआईआर दर्ज कर दी गई है।
डीएसपी ने बताया आरोपी को आज सोमवार को अदालत में पेश किया जा रहा है।




