पुलिस ने 80 लीटर अवैध शराब समेत 24 बोतलें देशी शराब पकड़ी, 2 आरोपी हिरासत में...

पुलिस ने  80 लीटर अवैध शराब समेत 24 बोतलें देशी शराब पकड़ी, 2 आरोपी हिरासत में...

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 24 जनवरी :

पांवटा पुलिस से नशे का कारोबार चलाने वाले लोगों के खिलाफ शिंकजा कसते हुए 80 लीटर अवैध शराब व देशी शराब की दो दर्जन बोतलें बरामद की है। पुलिस ने दो आरोपियों को हिरासत में लेकर उनके खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।

: पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने आरोपी दलीप सिंह पुत्र ज्ञान सिंह निवासी गाँव  खारा जामनी वाला कब्जे से 80 लीटर अवैध शराब बरामद की। एक अन्य मामले में शिलाई पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आरोपी सूरत सिंह पुत्र भजनु निवासी गांव कांडों लाणी के कब्जे से 24 बोतलें देशी शराब पकड़ी है।

डीएसपी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई जारी है।