निदेशालयों के पुनर्गठन से किसी भी अध्यापक की प्रमोशन पर नहीं पड़ेगा असर
उन्होंने कहा कि प्रस्तावित शिक्षा निदेशालयों के पुनर्गठन में विद्यार्थियों के साथ-साथ सभी शिक्षकों के हितों का ख्याल रखा जाएगा ताकि उनके हित किसी भी तरह से प्रभावित न हों। इससे संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल सुनिश्चित होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कार्यरत सभी अध्यापक गुणात्मक शिक्षा उपलब्ध करवाने में शिक्षा विभाग के लिए रीढ़ की हड्डी हैं और सभी के सहयोग से शिक्षा विभाग में सकारात्मक बदलाव संभव होगा।




