रोटरी क्लब हमीरपुर ने उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय निर्माण सम्मान-2025 से किया सम्मानित

रोटरी क्लब हमीरपुर ने उत्कृष्ट शिक्षकों को राष्ट्रीय निर्माण सम्मान-2025 से किया सम्मानित

 अक्स न्यूज लाइन हमीरपुर  05 सितम्बर :
 शिक्षक दिवस के अवसर पर रोटरी क्लब हमीरपुर द्वारा राष्ट्रीय निर्माण सम्मान-2025 का भव्य आयोजन तृषा शिक्षा महाविद्यालय, जोल सपड़ में किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य जिले के उत्कृष्ट शिक्षकों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित करना रहा।
समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन प्रो. जे.पी. अग्निहोत्री तथा तृषा शिक्षक समिति के अध्यक्ष श्री एन.के. शर्मा ने रोटरी क्लब हमीरपुर के प्रधान श्री भगवती प्रसाद शर्मा और सचिव रोटेरियन विवेक ठाकुर की उपस्थिति में चयनित शिक्षकों को सम्मानित किया।
इस अवसर पर मुख्य वक्ता रोटेरियन डॉ. अजायब सिंह बन्याल ने शिक्षकों को राष्ट्र निर्माण की धुरी बताते हुए कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में शिक्षा का प्रसार, विद्यार्थियों में संस्कार और रचनात्मकता का विकास, शिक्षा को तकनीक से जोड़ना तथा बंद होते विद्यालयों में नई ऊर्जा का संचार,ये सभी कार्य अनुकरणीय और प्रेरणादायक हैं।
सम्मानित शिक्षकों में साफी मोहम्मद (ग्लोड शिक्षा खंड, राजकीय प्राइमरी स्कूल बलडूहक) ,राकेश कुमार (नादौन शिक्षा खंड, राजकीय प्राइमरी स्कूल नादौन) ,डिंपल ठाकुर (भोरंज शिक्षा खंड, राजकीय प्राइमरी स्कूल पट्टा), श्रीमती विमला देवी (हमीरपुर शिक्षा खंड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हमीरपुर) ,पवन कुमार (सुजानपुर शिक्षा खंड, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला सुजानपुर) ,सुनील कुमार (विझड़ शिक्षा खंड, राजकीय मध्य विद्यालय घुमारली), अंजना (गवर्नमेंट प्राइमरी स्कूल अम्मन) , भारती शर्मा (हिम अकादमी पब्लिक स्कूल) को राष्ट्रीय निर्माण सम्मान-2025 से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम में तृषा शिक्षा महाविद्यालय के प्रशासक श्री राजीव शर्मा और प्राचार्या डॉ. पूनम कुमारी ने विशेष योगदान के साथ रोटरी क्लब हमीरपुर का समारोह आयोजित  करने के लिए अभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटेरियन अमरजीत अत्री, रवि कुमार शर्मा, ज्वाला सिंह राणा, डॉ. अनिल वर्मा, सीमा शर्मा, हर्ष कालिया, निखिल शर्मा सहित कॉलेज के सभी प्राध्यापक और छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।