राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन
अक्स न्यूज लाइन नाहन 24 जनवरी : 
राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर नाहन में माननीय विधायक अजय सोलंकी की अध्यक्षता में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर "बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ" अभियान के तहत बेटियों के सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के लिए विशेष प्रयास किए गए।
कार्यक्रम में 100 बालिकाओं को विधायक द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। अपने संबोधन में उन्होंने बेटियों को समाज की रीढ़ बताते हुए उनके शिक्षा, सुरक्षा और अधिकारों के लिए निरंतर प्रयास करने की बात कही। उन्होंने कहा, "बेटियां हमारी शक्ति और भविष्य हैं। हमें उन्हें हर क्षेत्र में आत्मनिर्भर और सशक्त बनाने की दिशा में मिलकर काम करना चाहिए।"
महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से बेटियों की शिक्षा और सुरक्षा के क्षेत्र में चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की भी जानकारी दी गई। इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारी, शिक्षकों और गणमान्य व्यक्तियों ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना को और प्रभावी बनाने के लिए अपने सुझाव दिए।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षा विभाग के उपनिदेशक ईश्वर सिंह, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी मोनिका शर्मा, खंड विकास अधिकारी रेणु चंदेल, नगर परिषद नाहन की अध्यक्ष  कविता शर्मा, नगर परिषद नाहन के उपाध्यक्ष सुरेश कुमार, वरिष्ठ माध्यमिक पाठशालाओं की प्रधानाचार्य और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
इसके अलावा, सम्मानित बालिकाओं में गौरी मुनि, ऋतु मुनि, दिव्या मुनि, सुनीता मुनि, अनिता मुनि, अंजना मुनि, ज्योति मुनि, रजनी, करिश्मा मुनि, प्रिया मुनि और अन्य छात्राओं का उल्लेख किया गया। इन बालिकाओं ने अपने क्षेत्र में अनुकरणीय प्रदर्शन किया है।