लापता स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिक्षा मंत्री ने शिमला पुलिस को दी बधाई

अक्स न्यूज लाइन शिमला 10 अगस्त :
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने शिमला के निजी स्कूल से लापता तीन स्कूली छात्रों को सुरक्षित ढूंढने पर शिमला पुलिस की प्रशंसा की और उन्हें इस सफलता के लिए बधाई दी।शिक्षा मंत्री ने कहा कि 24 घंटे के भीतर ही शिमला पुलिस ने लापता तीनों बच्चों को सकुशल ढूंढ निकाला है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव गांधी और उनकी जांच टीम ने बेहतरीन कार्य किया है।
शिमला पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए विभिन्न टीमों का गठन करके सही दिशा में जांच को आगे बढ़ाया और बच्चों को ढूँढ निकाला।शिक्षा मंत्री ने बच्चों के अभिभावको को बधाई दी है। उन्होंने कहा कि अभिभावको को भी प्रदेश सरकार और शिमला पुलिस पर पूरा भरोसा था।