सनातन समाज के लिए कष्ट सहने वाले हिंदू जागरण मंच के सुमित गुप्ता, राजकुमार व जयप्रकाश हुए सम्मानित...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 16 अगस्त :
भारत विकास परिषद नाहन इकाई ने शनिवार को बनोग शिव मन्दिर नाहन में आयोजित एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया। इस अवसर पर सनातन समाज के लिए कष्ट सहने वाले हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारी व दो निलंबित पंचायत प्रधान व उप प्रधानों को परिषद द्वारा सम्मानित किया गया है।
भारत विकास परिषद नाहन ईकाई के अध्यक्ष लायक़ राम शर्मा ने नाहन पंचायत के पूर्व प्रधान जय प्रकाश, बनेठी पंचयात के पूर्व उप प्रधान, राजकुमार, एवम हिन्दु जागरण मंच के सुमित गुप्ता को सनातन समाज के लिए सहे गए कष्ट व समाज के लिए अक्सर दिए गए सहयोग के लिए सम्मानित किया गया। हाल ही में दोनों पंचायत जन प्रतिनिधियों को जिला प्रशासन द्वारा उनके संवाधानिक पदों से भी निलंबित कर दिया गया है।
सम्मान समारोह में परिषद के महासचिव,जगत राम शर्मा, ओंकार जमवाल, सुमन शर्मा,सत्यम शर्मा प्रदेश पदाधिकारी व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे।