सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने भगोड़ा मुजरिम पानीपत से दबोचा

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 24 जनवरी :
सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने अदालत द्वारा उदघोषित मुजरिमों को धरने के लिए चलाए गए विशेष अभियान के तहत काला अम्ब थाना में दर्ज एक मामले में अदालत द्वारा भगोडे घोषित मुजरिम हरियाणा के यमुनानगर निवासी मुजरिम को पानीपत से दबोचने में कामयाबी हासिल की है।
एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि जिले के पीओ सेल ने गुप्त सूचना के आधार पर काला अम्ब पुलिस थाना के मामले में अदालत द्वारा भगोड़ा घोषित मुजरिम अरशद अली उर्फ राणा पुत्र मतलूब निवासी गांव लापरा, केलनोर थाना पंसारा ज़िला यमुनानगर हरियाणा की पानीपत से दबोच लिया है।
रोल्टा ने बताया कि मुजरिम को अदालत ने 3 दिन के ज्यूडिशियल रिमांड में रखने के आदेश देकर सेंट्रल जेल भेज दिया है।