बेटियां मानवता की अमूल्य धरोहर : सीडीपीओ

बेटियां मानवता की अमूल्य धरोहर : सीडीपीओ

अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 24 जनवरी : 


 बेटियां मानव सभ्यता की जननी, संस्कृति की वाहक और समाज की अमूल्य धरोहर हैं। वे न केवल घर को अपार खुशियों से भर देती हैं अपितु समाज की प्रगति में भी समान रूप से भागीदार बनती हैं। वे शक्ति, समन्वय और श्रेष्ठता की प्रतीक हैं जिनका सम्मान और सुरक्षा करना एक सभ्य समाज का प्रथम कर्तव्य है। उक्त विचार सीडीपीओ सुजानपुर कुलदीप सिंह चौहान ने ग्राम पंचायत उटपुर और ग्राम पंचायत बनाल में राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रमों में बेटियों एवं स्थानीय समुदाय से संवाद करते हुए व्यक्त किये।


उन्होंने कहा कि बेटियां समाज में सकारात्मक परिवर्तन का महत्वपूर्ण साधन हैं। शिक्षा, खेल, विज्ञान हो अथवा राजनीति; बेटियां हर क्षेत्र में अपनी प्रतिभा का परचम लहरा कर समाज को और अधिक समावेशी एवं समतामूलक बनाने के नये द्वार खोल रही हैं। बेटियों की सक्रियता  समाज एवं विश्व को न्यायसंगत, सामंजस्यपूर्ण एवं भेदभाव रहित बनाने की गारंटी है। अतः यह आवश्यक हो जाता है कि बेटियों को समान अवसर, समुचित शिक्षा एवं आवश्यक सुरक्षा प्रदान कर हम समाज गढ़ने में सहभागी बनें। उन्होंने लैंगिक भेदभाव, बाल विवाह और बालश्रम जैसी कुरीतियों के प्रति शून्य सहनशीलता (जीरो टॉलरेंस) की अपील करते हुए इन कुरीतियों को जड़ से मिटाने पर जोर दिया। इस अवसर पर बेटियों को अपनी प्रतिभा दिखाने हेतु अनेक खेल एवं मनोरंजक गतिविधियों तथा स्थानीय समुदाय की ओर से प्रीति भोज का भी आयोजन किया गया।  
-0-