20 लाख का फ्राड करके फरार हुआ आरोपी देहरादून से दबोचा पुलिस ने

20 लाख का फ्राड करके फरार हुआ आरोपी देहरादून से दबोचा पुलिस ने

अक्स न्यूज लाइन नाहन, 25 जनवरी :

पांवटा ब्लॉक में पुरुवाला गांव में स्थित एक औद्योगिक इकाई में  20 लाख रुपये की हेराफेरी करके फरार हुआ आरोपी  पुलिस ने देहरादून से धर दबोचा है।

पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकूर ने बताया कि माजरा पुलिस थाने टीम जिसमें एसएसई आशीष कुमार, हेड कॉन्स्टेबल सुरेंद्र कुमार, एचएएसआई राजिंद्र, कॉन्स्टेबल अमरजीत सिंह ने आरोपी अमित नेगी निवासी रखनिखोल, पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड को मिली गुप्त जानकारी के आधार देहरादून से धर दबोचा है।
 

डीएसपी से बताया कि पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश किया था।अदालत ने आरोपी को 4 दिन के   पुलिस रिमांड में रखने के आदेश दिए हैं। उन्होंने बताया कि आरोपी औद्योगिक इकाई में 20 लाख रुपये का फ्राड करने के बाद फ़रार हो गया था।