30 दिसंबर को नाहन व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती रहेगी गुल

30 दिसंबर को नाहन व साथ लगते ग्रामीण क्षेत्रों में बत्ती रहेगी गुल

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 दिसंबर : 


बिजली विभाग द्वारा 33 केवी गिरी नगर - लाइन व दो सड़का सब स्टेशन की लाइनों की मुरम्मत के लिए, नाहन शहर के चौगान, गन्नू घाट, कच्चा टैंक व शम्भुवाला, बनकला, सतीवाला, बोहलियों, मातरभेडों, कटासन, उत्तमवाला, नेहरला, चासी, सुरला, महीधार, धारक्यारी, जाब्बल का बाग, जमटा, रामाधोण, पंजाहल, धगेडा, आमवाला, सैनवाला, बोगरिया, बांका बाडा औधोगिक क्षेत्र, मोगीनन्द के कुछ क्षेत्र इत्यादि समस्त क्षेत्रों में 30 दिसंबर दिन सोमवार को विद्युत आपुर्ति सुबह 9:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक विधुत आपूर्ति ठप्प रहेगी। विभाग के सहायक अभियंता महेश चौधरी ने बताया कि शट-डाउन पूर्ण रुप से मौसम के अनुकूल होने पर ही प्रभावी होगा।