अंग्रेजी शराब की 156 बोतलें पकड़ी, आरोपी हिरासत में

अक्स न्यूज लाइन पांवटा साहिब 27 जनवरी :
थाना पांवटा के एसएचओ की टीम ने होंडा सिटी कार न सीएच-3- जेड 6951 से तलाशी करके 13 पेटियों में से 12 पेटियों में रॉयल स्टैग व 1 पेटी में इम्पीरियल ब्लू की 156 पेटियां बरामद हुई है।पांवटा के डीएसपी मानवेन्द्र ठाकुर ने बताया कि आरोपी कार चालक प्रिंस पुत्र अशोक कुमार निवासी गांव भूंगरनी ,शिवपुर पांवटा के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर के आरोपी को हिरासत में ले लिया है।