29 जनवरी को बनेठी में होगा सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम, उद्योग मंत्री करेंगे अध्यक्षता
अक्स न्यूज लाइन नाहन, 27 जनवरी :
उपमंडलाधिकारी नाहन राजीव सांख्यान ने जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य आम जनता की समस्याओं का घर-द्वार पर समाधान करना और उन्हें सरकारी योजनाओं का लाभ मौके पर ही प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में नाहन विधानसभा क्षेत्र की 11 ग्राम पंचायतों बनेठी, सैन की सैर, चाकली, क्यारी, सुरला, देवका पुड़ला, नौणी, रामाधौण, पंजाहल, नेहली धीड़ा, धगेड़ा के लोगों की समस्याओं व मांगो का निराकरण उद्योग मंत्री की अध्यक्षता में किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम के तहत विभिन्न विभाग प्रदेश सरकार की कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी उपलब्ध करवाएंगे, साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन की ई-केवाईसी तथा अन्य सेवाएं ऑनलाइन माध्यम से भी प्रदान की जाएंगी, ताकि ग्रामीणों को कार्यालयों के चक्कर न काटने पड़ें।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग की ओर से सरकार गांव के द्वार कार्यक्रम में निशुल्क स्वास्थ्य जांच, एक्स-रे सुविधा, निशुल्क दवा वितरण, एच बी जांच, सीक्वल, आभा आई-डी तथा आयुष्मान भारत कार्ड बनाने की सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। इससे ग्रामीणों को स्वास्थ्य सेवाओं का सीधा लाभ मिलेगा।
उपमंडल अधिकारी ने बताया कि इस कार्यक्रम के दौरान लोक मित्र केंद्र की सेवाएं तथा आय प्रमाणपत्र एवं अपडेट के लिए विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे और महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं और बच्चों के पोषण व विकास से संबंधित योजनाओं के बारे में जागरूक किया जाएगा।





