नाहन: ऐतिहासिक विला राउन्ड में कुत्ते घुमाने से बाज नहीं आ रहे लोग...

नाहन: ऐतिहासिक विला राउन्ड में कुत्ते घुमाने से बाज नहीं आ रहे लोग...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 27 जनवरी :

 नगर परिषद के प्रतिबंध के बावजूद शहर के ऐतिहासिक विला राउन्ड में आसपास रहने वाले लोग कुत्ते घुमाने से बाज नहीं आ रहे है। जानकारी के अनुसार विला राउन्ड में कुत्ते लेकर आने वाले आसपास रहने वाले लोग ही है जिन्होंने अपने घरों में कुत्ते पाल रखे हैं।

 आरोप है कि इस मामले में नगर परिषद विला में कारवाई करने में अनदेखी बरत रही है। यहां सैर पर आने वाले लोग अगर इन डॉग लवर्स को कुत्ता घुमाने से मना करते हैं तो ऐसे लोग मरने मारने पर उतर आते हैं।

 कबार तो यह भी देखा गया है कि   है कि कुछ डॉग लवर्स यहां आवारा कुत्तों जोकि अक्सर पालतू कुत्तों के  पीछे चले आते हैं को फीडिंग कराने  लगते हैं। जबकि सुप्रीम कोर्ट में हाल ही में।सार्वजनिक स्थानों पर डॉग फीडिंग पर प्रतिबंध लगाया है।

लोगों ने नप प्रशासन से मांग करते हुए कहा कि विला राउन्ड में कुत्ते घुमाने वाले लोगों पर नुकेल कसी जाए। ऐसे लोगों की।पड़ताल करके  चालान किए जाएं।