एसआईयू टीम ने 980 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी धरा

एसआईयू टीम ने 980 ग्राम चरस पकड़ी, आरोपी धरा
अक्स न्यूज लाइन राजगढ़ 26 जनवरी : 
राजगढ़ ब्लॉक में हब्बन सड़क मार्ग पर जिला सिरमौर पुलिस की एसआईयू टीम ने मिली गुप्त सूचना के आधार पर एक युवक के कब्जे से 980 ग्राम चरस बरामद की है। जिले  एएसपी  योगेश रोल्टा ने बताया कि टीम ने आरोपी सन्दीप पुत्र जसवंत सिंह निवासी गांव दोल रावता राजगढ़ के कब्जे से 980 ग्राम  चरस बरामद हुई है। रोल्टा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एनडीपीसी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है। पुलिस मामले की जांच जारी है