ऐतिहासिक सुरेन्दा क्लब की इमारत में अग्निकांड, पुराना फर्नीचर व साजोसामान स्वहा हुआ

ऐतिहासिक सुरेन्दा क्लब की इमारत में अग्निकांड, पुराना फर्नीचर व साजोसामान स्वहा हुआ

अक्स न्यूज लाइन नाहन , 26 दिसंबर :

रियासत काल मे रॉयल फैमली के इस्तेमाल के लिए बनाया गए ऐतिहासिक सुरेन्दा क्लब की इमारत के भीतर गुरुवार को दोपहर अचानक आग लग गई। इमारत के भीतर से उठ रही आग की लपटों को  जब आसपास से निकल रहे लोगों ने देखा तो अग्नि शमन दस्तों को सूचना दी गई। अग्निकांड से आसपास के इलाके में अफरातफरी मच गई। गौरतलब है कि।सुरेन्दा क्लब की इमारत शहर उन इमारतों की लिस्ट में शुमार है जो रियासत काल सौ साल पहले निर्मित हुई थी।

घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। लीडिंग फायरमैन रमेश चंद ने मीडिया को बताया कि आग की सूचना उन्हें टेलीफोन के माध्यम से मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की एक टुकड़ी तुरंत रवाना हुई।
उन्होंने बताया कि सुरेंद्र क्लब के मुख्य द्वार पर ताला लगा हुआ था, जिसके चलते बैक डोर से प्रवेश किया गया। भवन के भीतर घने धुएं के बीच दमकलकर्मियों ने कड़ी मशक्कत की और आग पर काबू पाया।

रमेश चंद ने कहा कि आग के कारण क्लब के भीतर रखे सामान को नुकसान पहुंचा है। हालांकि, धुआं अधिक होने के कारण फिलहाल क्षति का पूरा आकलन नहीं किया जा सका है। दमकल विभाग की टीम ने कहा कि विस्तृत जांच के बाद ही नुकसान का सही अंदाजा लगाया जा सकेगा।