एस0डी0एम0 कल्पा ने किन्नौर महोत्सव के संदर्भ में बैठक ली

एस0डी0एम0 कल्पा ने किन्नौर महोत्सव के संदर्भ में बैठक ली
अक्स न्यूज लाइन रिकांगपिओ 23 अक्टूबर : 
उपमण्डलाधिकारी कल्पा अमित कलथाईक ने आज यहां अपने कार्यालय कक्ष में राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव जो कि 30 अक्तूबर से 2 नवम्बर, 2025 तक आयोजित किया जा रहा है के संदर्भ में बैठक की अध्यक्षता की।

उन्होंने मिनी स्टेडियम रिकांग पिओ में आयोजित होने वाले चार दिवसीय महोत्सव में उपस्थित अधिकारियों व कर्मचारियों के दायित्व निर्धारित किए तथा उन्हें आपस में बेहतर समन्वय स्थापित करने पर बल दिया ताकि राज्य स्तरीय किन्नौर महोत्सव का सफल आयोजन संभव हो सकें । बैठक में उप-निदेशक उद्यान डॉ भूपेन्द्र नेगी, अधिशाषी अभियन्ता टाशी छाडूप नेगी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी व  गैर सरकारी सदस्य उपस्थित थे।