तकनीकी शिक्षा मंत्री 24 अक्तूबर को करेंगे विभिन्न कार्यों के उद्घाटन एवं शिलान्यास
इस बारे जानकारी देते हुए एक विभागीय प्रवक्ता ने बताया कि राजेश धर्माणी 24 अक्तूबर को प्रातः 11 बजे बझोआ में पार्किंग-एक तथा पार्किंग-दो का उद्घाटन करने के बाद नगर परिषद् घुमारवीं के अंतर्गत सीवरेज योजना में सीवरेज वितरण योजना के सुधार कार्य का शिलान्यास करेंगे।
उन्होंने बताया कि तकनीकी शिक्षा मंत्री दोपहर 12ः30 बजे ढ़ींगू से सुकड़ी तक निर्मित संपर्क सड़क का उद्घाटन सुकड़ी में करने के बाद दोपहर 2 बजे ग्राम पंचायत मेहरी काथला में नव निर्मित पंचायत घर का उद्घाटन करेंगे।



