नाहन: तेजधार हथियारों से एक ही परिवार के आधा दर्जन पर हमला,माजरा पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 23अक्तूबर :
पांवटा ब्लॉक के डोईयावाला गांव में एक सनसनीखेज खूनी संघर्ष में एक ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों पर लोहे के तेजधार हथियारों से जानलेवा हमले हुआ है। सभी गंभीर रूप से घायल लोगों को ईलाज के पहले पांवटा के अस्पताल में लाया गया घायलों की हालात के मध्यनजर बाद में चंडीगढ़ रवाना कर दिया गया।
डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र सिंह ठाकूर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी सन्नूराम व फूल सिंह ने अपने बेटों रवि एंव पवन कुमार के साथ अपने ही परिवार के आधा दर्जन सदस्यों पर लोहे के तेजधार हथियारों से हमला कर दिया।
घायलों को पांवटा के अस्पताल में भर्ती कराया गया। डीएसपी ने बताया कि घायलों की गम्भीर स्थिति को देखते हुए चंडीगढ़ रवाना किया गया। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों की तलाश जारी है। मामले में एफआईआर दर्ज कर दी गई है जांच जारी है।



