अक्स न्यूज लाइन नाहन 13 दिसंबर :
आयकर विभाग द्वारा चलाई जा रही प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना 2024 के तहत नाहन में आज एक जागरूकता सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में जिला के विभिन्न इलाकों से चार्टर्ड अकाउंटेंट ,एडवोकेट एवं सलाहकारों के अलावा करदाताओं ने भी हिस्सा लिया।
मीडिया से बात करते हुए आयकर अधिकारी संजीव कुमार ने बताया कि प्रत्यक्ष कर विवाद से विश्वास योजना के तहत विभिन्न स्थानों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहे हैं ताकि आयकरदाता इसका लाभ उठा सके। उन्होंने बताया कि इस योजना के तहत आयकर दाताओं को टैक्स पर ब्याज और जुर्माने में लाभ मिलेगा इस योजना का लाभ 31 दिसंबर 2024 तक उठाया जा सकता है।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा लोगों से एडवांस में टैक्स जमा करने की भी अपील की जा रही है साथ ही चार्टर एकाउंटेंट ,एडवोकेटस को उनके सामने आ रही समस्याओं को भी सुना जा रहा है।