पुलिस कांस्टेबल की पत्नी के साथ पड़ोसी ने की धक्का मुक्की: जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज..

पुलिस कांस्टेबल की पत्नी के साथ पड़ोसी ने की धक्का मुक्की: जान से मारने की दी धमकी, एफआईआर दर्ज..
अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अगस्त : 
पुलिस महकमे के एक कांस्टेबल की पत्नी के साथ बीती शाम उसके पड़ोसी दम्पति द्वारा धक्का मुक्की करने व जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस स्टेशन नाहन में आरोपी दम्पति के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है।
एफआईआर के दर्ज होने की पुष्टि डीएसपी हैडक्वार्टर रमाकांत में बताया कि पीड़िता की शिकायत पर आरोपी दम्पति के खिलाफ जांच जारी है।
यह मामला नाहन के नजदीक मझौली गांव में पानी निकालने के बनाई जा रही नाली को लेकर उपजे विवाद के कारण पेश आया और की सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुआ है। पीड़िता ने मारपीट की फूटेज भी पुलिस को सौंपी है।
पीड़िता उमिशा पत्नी अमित कुमार, निवासी गांव मझौली ने पुलिस स्टेशन नाहन में दर्ज कराई एफआईआर में  शिकायत करते हुए में बताया कि बीते कल 17 अगस्त को शाम करीब 6:55 बजे अपने घर की छत पर थी। इस दौरान उसने देखा कि देखा कि उनके घर के सामने पड़ोसी अपनी पत्नी के साथ कस्सी से उनके घर का रास्ता खराब करने लगा। जब उसने उन्हें रोकने की कोशिश की तो पति-पत्नी ने उसे भद्दी गालियां देनी शुरू कर दी। पीड़िता के अनुसार काकू राम ने कहा की अगर तू नीचे आई तो जान से मार दूंगा। 

एफआईआर में  पीड़िता  ने बताया कि वो नीचे आकर पति पत्नी के पास पहुंची तो दोनों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी और ढांक की तरफ धक्का दिया। जमीन पर पटक दिया,उसकी पत्नी ने भी लात-घूंसे मारे और दोनों ने जान से मारने की धमकी दी। इतना ही नहीं काकू राम ने अपनी राजनीतिक पहुंच हवाला देकर मेरे पति की ट्रांसफर करवाने की भी धमकी दी। पीड़िता ने बताया कि पति पर नहीं थे, 14 व 7 साल के बच्चों ने पीड़िता को उठाया।     महिला के मुताबिक, धक्का-मुक्की और गला दबने से उसे गर्दन, हाथ व पीठ पर चोटें आईं। इसके बाद सूचना मिलने पर परिजन उसे तुरंत मेडिकल कॉलेज नाहन  ले गए, जहां प्राथमिक उपचार किया गया।