अगड़ीवाला गांव के 20 घर ख़तरे की जद में, 7 परिवार स्कुल में किये शिफ्ट, एसडीएम नाहन ने लिया जायजा..

अगड़ीवाला गांव के 20 घर ख़तरे की जद में, 7 परिवार स्कुल में किये शिफ्ट, एसडीएम नाहन ने लिया जायजा..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 18 अगस्त : 

बीते दिन हुईं मूसलाधार बारिश से मातर पंचायत के गांव अगड़ीवाला व  नलका में नाले के पानी डायवर्ट हो जाने से लोगों का भारी नुकसान हुआ है। जिला प्रशासन के अनुसार अगड़ीवाला गांव में बरसात से करीब 20 घर खतरे की जद में आ गये। बीते दिन प्रभावित 7 परिवारों को हरिपुर खोल स्कुल में शिफ्ट कर दिया गया था। इसी कड़ी में एसडीएम नाहन राजीव संख्यान ने पंचायत का दौरा कर के नुकसान का जायजा लिया।

एसडीएम ने बताया कि समस्त क्षेत्र का दौरा करने के उपरांत यह पाया गया कि नलका गांव में बहुत से सरकारी भवनों जिसमें ग्राम पंचायत भवन, राजकीय प्राथमिक पाठशाला, नलका राजकीय उच्च पाठशाला नलका व अन्य स्थानीय लोगों के घरों को नाले के पानी का बहाव डाइवर्ट हो जाने के कारण बहुत नुकसान हुआ है। राजीव संख्यान ने बताया कि  बहुत से लोगों की धान की फैसले नष्ट हो गई हैं। कल ही सूचना मिलने के उपरांत अगड़ीवाला के सात परिवारों को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हरिपुर खोल में स्थानांतरित कर दिया गया था।

एसडीएम ने बताया  कि प्रभावितो को 25 तारपाल, 20 कंबल वह 15 दिन का राशन जिसमें चावल, आटा, दालें, तेल, आलू, प्याज, व अन्य मसाले भी प्रदान किए। मौका निरीक्षण से यह भी पाया गया कि अगड़ीवाला गांव के लगभग 20 घर खतरे की जद में हैं व अगर क्षेत्र में दोबारा बारिश होती है तो इनके गिरने का खतरा बना हुआ है । मौके पर स्थानीय परिवारों को निर्देश दिए गए कि वह ऐसी स्थिति में असुरक्षित भवनों में न रहें । प्रशासन ऐसी स्थिति में हर सम्भव सहयोग करेगा। इस मौके पर तहसीलदार  नाहन उपेंद्र कुमार,   स्थानीय गांव के लोगों के साथ-साथ प्रधान ग्राम पंचायत मातर व अन्य गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे।