राजकीय सम्मान के साथ हुआ पूर्व डीजीपी आई.डी. भंडारी का अंतिम संस्कार

विधायक नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदीप बावा, हिमुडा के निदेशक जितेन्द्र चंदेल, जिला प्रशासन की ओर से उपायुक्त राहुल कुमार, पुलिस अधीक्षक संदीप धवल सहित अन्य गण्यमान्यजनों एवं प्रशासनिक तथा पुलिस अधिकारियों ने उन्हें रीत अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। पुलिस की टुकड़ी ने गार्ड ऑफ ऑनर दिया। आई.डी. भंडारी के सुपुत्र सूर्य ने मुखाग्नि दी।