नाहन: एलआईसी ब्रांच में NZIEA का 70 वां स्थापना दिवस मनाया...

नाहन: एलआईसी ब्रांच में NZIEA का 70 वां स्थापना दिवस मनाया...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 22 दिसम्बर : 

एलआइसी नाहन ब्रांच में सोमवार को एनजेडईए के 70 वें स्थापना दिवस के मौके पर सदस्यों द्वारा  एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर एनजेडईए के सचिव सतनाम सिंह ने साथियो, यह अवसर केवल उत्सव का नहीं है, बल्कि स्मरण, आत्ममंथन और संकल्प का भी है। यह वह क्षण है जब हम भविष्य की रणनीति गढ़ते हुए अपने गौरवशाली अतीत पर विहंगम दृष्टि डालते हैं, इतिहास से सीखते हैं और संघर्ष की परंपरा को आगे बढ़ाने का संकल्प लेते हैं।

उन्होंने कहा कि आज, जब सार्वजनिक क्षेत्र के संस्थानों पर हमले तेज़ हैं, एलआईसी के सार्वजनिक चरित्र को कमजोर करने के प्रयास जारी हैं, श्रम अधिकारों का संकुचन हो रहा है और ट्रेड यूनियन आंदोलन को हाशिये पर धकेलने की सुनियोजित कोशिशें चल रही हैं—ऐसे समय में NZIEA की 70 वर्षों की संघर्षशील विरासत हमें और अधिक सजग, सतर्क, वैचारिक रूप से स्पष्ट और संगठनात्मक रूप से एकजुट रहने का आह्वान करती है।

इस ऐतिहासिक विरासत की रक्षा और विस्तार का संकल्प लें और अपने पूर्वजों के संघर्षों से प्रेरणा लेते हुए आने वाली पीढ़ियों के लिए एक सशक्त, लोकतांत्रिक और संघर्षशील संगठन का निर्माण करें।
इस अवसर पर सदस्यों में मिठाई खिलाकर खुशी जताई गई। कार्यक्रम में  जयप्रिया, अमृता, गौरव, रोहित,लतीफ, बलबीर व राजीव उपस्थित रहे।