राजकीय प्राथमिक पाठशाला भारापुर में आज रोटरी कम्युनिटी धौलाकुंआ व रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स के सहयोग से एक सराहनीय पहल करते हुए पानी की टंकी स्थापित की गई। इस अवसर पर रोटरी धौलाकुंआ के अध्यक्ष रमेश कुमार, उपाध्यक्ष विकास कुमार, सचिव यशवंत ठाकुर तथा मीडिया प्रभारी मुनीश कुमार विशेष रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम में रोटरी के सक्रिय सदस्य विनीत कुमार, तनुज, विशाल, अनुप, मलकित, नितिन, प्रवीण दत्ता सहित डॉ. सुरेश कुमार सबलोक की उपस्थिति रही।
अध्यक्ष रमेश कुमार ने कहा कि बच्चों को स्वच्छ एवं सुरक्षित पेयजल उपलब्ध कराना स्वास्थ्य और शिक्षा दोनों के लिए अत्यंत आवश्यक है। इस सुविधा से विद्यालय के विद्यार्थियों, अध्यापकों तथा स्टाफ को लाभ मिलेगा और दैनिक गतिविधियों में भी सहूलियत होगी। विद्यालय प्रशासन एवं स्थानीय ग्रामीणों ने रोटरी धौलाकुंआ एवं रोटरी क्लब सिरमौर हिल्स का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि समाजसेवी संस्थाओं के ऐसे प्रयास ग्रामीण क्षेत्र के विद्यालयों के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।