नाहन: बेक़ाबू अतिक्रमण,अवैध पार्किंग. रहेड़ी फड़ी वालों को लेकर एसडीएम एक्शन मोड़ में.डीसी को सोंपगे रिपोर्ट..

नाहन: बेक़ाबू अतिक्रमण,अवैध पार्किंग. रहेड़ी फड़ी वालों को लेकर एसडीएम एक्शन मोड़ में.डीसी को सोंपगे रिपोर्ट..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 20 जनवरी : 
एसडीएम नाहन आज दिनभर एक्शन मोड़ में नजर आए, सियासी आकाओं औऱ सिस्टम की अनदेखी के चलते 
बेक़ाबू हो चुके दुकानदारो के अतिक्रमण,अवैध पार्किंग व जगह जगह फैल हुए  रहेड़ी फड़ी वालों को लेकर पैदा हो रही मुशिकलों को लेकर एसडीएम राजीव संख्यान ने शहर का जायजा लिया। एक्शन मोड़ में आए एसडीएम अब डीसी को अपनी रिपोर्ट सोंपगे।
 सियासी आकाओं के रहमोकरम पर मनमर्जी कर रहे दुकानदारों,रहेड़ी फड़ी वालों में जिला प्रशासन की सख्ती से अफरातफरी मचनी शुरु हो गई है। जिला प्रशासन को लंबे समय से यातायात बाधित होने अतिक्रमण को लेकर लंबे अर्से से शिकायतें मिल रही थी।

बाजार में अतिक्रमण करने वाले दुकानदारो पर आने वाले दिनों में सख्ती करने लिए निरीक्षण गुन्नूघाट से शुरू होकर दिल्ली गेट तक चला। इस दौरान पाया गया कि कई दुकानदारों ने सड़क व फुटपाथ पर सामान फैला रखा था। टीम ने मौके पर ही सामान शटर के भीतर करवाया और चेतावनी दी कि सड़क पर खींची गई ‘पीली लाइन’ का उल्लंघन बर्दाश्त नहीं होगा। बार-बार नियम तोड़ने वालों के नाम डायरी में दर्ज किए गए हैं, जिनके खिलाफ अब सीधे कानूनी कार्रवाई होगी।

बाजार के साथ-साथ टीम ने पार्किंग स्थलों का भी जायजा लिया। एसडीएम ने सख्त निर्देश दिए कि सभी पार्किंग संचालक रेट लिस्ट को स्पष्ट स्थान पर लगाएं। इसका उद्देश्य जनता से होने वाली अवैध वसूली को रोकना और व्यवस्था में पारदर्शिता लाना है। 

एसडीएम राजीव सांख्यान ने बताया कि नाहन के नागरिकों से मिले सुझावों के आधार पर ही आज पूरे शहर का जायजा लिया गया है। इसकी विस्तृत रिपोर्ट डीसी सिरमौर को दी जानी है। इसके बाद नोटिफिकेशन जारी होगा। एसडीएम ने बताया कि नोटिफिकेशन जारी होने के बाद पुलिस एक्शन प्लान तैयार किया जायेगा।

दौरा कर वास्तविक स्थिति का आकलन किया गया है। उन्होंने कहा कि इस निरीक्षण की विस्तृत रिपोर्ट उपायुक्त सिरमौर को सौंपी जाएगी, जिसके बाद शहर की व्यवस्थाओं को स्थायी रूप से ठीक करने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे।