21 दिसंबर को पांच वर्ष आयु वर्ग बच्चों को पिलाई जाएगी दो बूंद जिंदगी की: विनय कुमार
अतिरिक्त उपायुक्त विनय कुमार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अभियान के दौरान कोई भी बच्चा पोलियो खुराक से वंचित न रहे और सभी विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करें। उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि यह सुनिश्चित किया जाये कि कोई भी बच्चा बिना पोलियो की दवाई के छूट न जाए। उन्होेंने कहा कि हालांकि देश और प्रदेश में पोलियो अब नियंत्रण में है लेकिन इस सुरक्षा कवच को बनाये रखा जाये। इसके साथ ही उन्होंने जन-जागरूकता बढ़ाने हेतु आईईसी गतिविधियों, अंतर-विभागीय समन्वय तथा समुदाय की सक्रिय भागीदारी पर विशेष बल दिया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डाॅ. विवेक करोल ने सभी संबंधित विभागों से इस अभियान को सफल बनाने के लिए पूर्ण सहयोग और सक्रिय सहभागिता सुनिश्चित करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि यह अभियान बच्चों को पोलियो जैसी गंभीर बीमारी से सुरक्षित रखने की दिशा में अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. राजेश सूद ने 21 दिसंबर को आयोजित होने वाले पल्स पोलियो अभियान से संबंधित कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी साझा की। उन्होंने बताया कि अभियान के दौरान जिले में शून्य से पांच वर्ष आयु वर्ग के सभी बच्चों को पोलियो की दो बूंद जिंदगी की पिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। बैठक के दौरान बूथ स्तर की व्यवस्थाओं, मोबाइल टीमों की तैनाती, पर्यवेक्षण, लाॅजिस्टिक प्रबंधन तथा दूरस्थ एवं कठिन पहुंच वाले क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि अभियान की नियमित समीक्षा की जाएगी, ताकि 21 दिसंबर, 2025 को जिला कांगड़ा में पल्स पोलियो अभियान को पूर्णतः सफल बनाया जा सके।
बैठक में कार्यक्रम अधिकारी डाॅ. महिमा कौल, एएमओ डाॅ. शिखा, आईपीओ प्रवीण कुमार, एमओ डाॅ. अपूर्व त्रिखा, फिजियोथेरेपिस्ट डाॅ. धर्मेन्द्र सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी (महिला एवं बाल कल्याण) अशोक कुमार, जिला पंचायत अधिकारी विक्रम ठाकुर, चिन्मय मिशन की सेवा शाखा कार्ड और रोटरी क्लब के प्रतिनिधि अन्य संबंधित विभागों के प्रतिनिधियों और जिला के सभी खंड चिकित्सा अधिकारियों ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम ने भाग लिया।




