नाहन : सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कुख्यात मुजरिम ने जेल सुपरिडेंट भानु प्रताप शर्मा को दी जान से मारने की धमकी..

नाहन : सेंट्रल जेल में सजायाफ्ता कुख्यात मुजरिम ने जेल सुपरिडेंट भानु प्रताप शर्मा को दी जान से मारने की धमकी..

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त :

सेंट्रल जेल नाहन में  एक सनसनी फैलाने  वाले वाकया में  जेल में सजायाफ्ता  कुख्यात  मुजरिम  अजय उर्फ “मेंटल” ने  जेल के सुपरिडेंट भानु प्रताप शर्मा को जान से मारने की धमकी दी है। यह कि मुजरिम अजय ने जेल के अंदर से फोन पर बातचीत के दौरान दी है।मामले का खुलासा एक  रिकॉर्डिंग के सामने आने के बाद हुआ है। 

डीएसपी हैडक्वार्टर  रामाकांत ठाकुर ने बताया कि  इस धमकी की जानकारी सामने आई, पुलिस तुरंत हरकत में आई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम का गठन किया गया। इस टीम का नेतृत्व सुरेश मेहता को सौंपा गया, जिन्होंने अपने नेतृत्व में विभिन्न स्तरों पर जांच को आगे बढ़ाया। 

डीएसपी ने बताया कि तकनीकी साक्ष्यों और कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर की गई कार्रवाई के तहत  विशाल को पंचकूला-चंडीगढ़ बॉर्डर से गिरफ्तार किया गया। उन्होंने बताया कि पूछताछ जारी है और इस साजिश में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

जानकारी के अनुसार, यह बातचीत पिछले महीने की है, जब अजय ने जेल के भीतर से एक मोबाइल फोन के माध्यम से विशाल नामक युवक से संपर्क किया। बातचीत के दौरान अजय ने कहा कि “जेलर को खत्म करना है।” जैसे ही यह रिकॉर्डिंग जेल प्रबंधन के संज्ञान में आई, इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी गई। इस पर तीन दिन पहले नाहन  में एफआईआर दर्ज की गई, और मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

गौरतलब है कि मुख्य आरोपी अजय उर्फ “मेंटल” वही है जिसने कुछ समय पहले नालागढ़ कोर्ट परिसर में गोलीबारी की थी। वह इस मामले में पहले से ही नाहन सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत में बंद है। अजय पर पहले से ही कई संगीन आपराधिक मामले दर्ज हैं, और वह एक हाई-प्रोफाइल अपराधी माना जाता है।