शिक्षा उपनिदेशक उच्च के साथ आयोजित बैठक में प्रवक्ता संघ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारी नाहन में मीडिया से हुए रूबरू

शिक्षा उपनिदेशक उच्च के साथ आयोजित  बैठक में प्रवक्ता संघ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की  स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारी नाहन में मीडिया से हुए रूबरू

अक्स न्यूज लाइन नाहन 7 अगस्त :

सिरमौर प्रवक्ता संघ की नई कार्यकारिणी घोषित होने के बाद आज पहली बैठक शिक्षा उपनिदेशक उच्च डॉ हेमेंद्र बाली के साथ संपन्न हुई जिसमें प्रवक्ता संघ से जुड़ी कई मांगों और मुद्दों पर चर्चा की गई। स्कूल प्रवक्ता संघ के पदाधिकारी नाहन में बैठक के बाद मीडिया से बातचीत कर रहे थे।

 मीडिया से बात करते हुए स्कूल प्रवक्ता संघ के नवनिर्वाचित अध्यक्ष डॉक्टर ईश्वर दत्त राही ने बताया कि स्कूल प्रवक्ता संघ की जिला कार्यकारिणी घोषित होने के बाद आज पहली बैठक आयोजित की गई। शिक्षा उपनिदेशक उच्च हिमेन्द्र बाली के साथ आयोजित इस बैठक में प्रवक्ता संघ से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया कि करीब 2 घंटे तक चली इस बैठक में शिक्षा उपनिदेशक के साथ हाल ही में उजागर हुए छात्राओं से छेड़छाड़ के मामले और कई स्कूलों में जहां परीक्षा परिणाम काफी कम रहा इस संबंध में भी चर्चा की गई साथ ही स्कूलों के वित्तीय मामलों को लेकर भी लंबी चर्चा हुई। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण आई आपदा को लेकर भी स्कूल प्रवक्ता संघ संवेदनशील है। उन्होंने कहा कि जिला सिरमौर स्कूल प्रवक्ता संघ की ओर से प्रदेश कार्यकारिणी से विचार विमर्श के बाद हिमाचल आपदा राहत कोष को 71000 की राशि भेंट की जाएगी। 

हिमाचल स्कूल प्रवक्ता संघ के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र पुंडीर ने बताया कि पिछले लंबे समय से कई भत्ते पिछले लंबे समय से लंबित चल रहे है जिसका भुगतान करने की मांग की गई। उन्होंने बताया कि बैठक के दौरान ट्रांसफर पॉलिसी पर विस्तार से चर्चा की गई जिसमें न्यूनतम समय अवधि के साथ-साथ अधिकतम समय अवधि निर्धारित करने की भी मांग की गई साथ ही TA,DA से संबंधित भी विचार विमर्श किया गया। जिसमें प्रवक्ता संघ ने कुछ सुझाव शिक्षा उपनिदेशक को दिए जिसे सरकार के समक्ष रखा जाए ताकि इस पर उचित कदम उठाए जा सके। इससे न केवल विद्यार्थियों को नवाचार के साथ शिक्षा मिल सकेगी बल्कि अध्यापकों को भी एक्स्पोज़र मिलेगा और नए विद्यार्थियों के साथ इंटरेक्ट करने का मौका भी प्राप्त होगा।