नशे से दूरी और मेहनत की जीत! सुजानपुर की बेटी से सीख लेने की अपील
अक्स न्यूज लाइन सुजानपुर 22 दिसंबर :
सुजानपुर नगर परिषद के वार्ड नंबर दो की बेटी डॉक्टर मनिका गोस्वामी, पुत्री अनीश गोस्वामी, ने अपनी मेहनत और लगन से क्षेत्र का नाम रोशन किया है। हाल ही में उन्हें महामहिम राज्यपाल द्वारा डॉक्टरेट की उपाधि से सम्मानित किया गया, जिससे पूरे सुजानपुर में खुशी की लहर है।
डॉक्टरेट सम्मान के बाद जब डॉक्टर मनिका गोस्वामी सुजानपुर अपने घर पहुंचीं, तो नगर परिषद के उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने उनके आवास पर पहुंचकर उन्हें टोपी व शॉल पहनाकर तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। इस अवसर पर कविंदर गुप्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे। सम्मान समारोह के दौरान बेटी के परिजन भी उपस्थित रहे और माहौल भावुक व गर्व से भरा रहा।
नगर परिषद उपाध्यक्ष मनीष गुप्ता ने डॉक्टर मनिका गोस्वामी के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि वह क्षेत्र की बेटियों और युवाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं। उन्होंने बच्चों से नशे से दूर रहने और एक सफल बेटी से सीख लेने का आह्वान किया। साथ ही उन्होंने कहा कि भविष्य में ऐसी उपलब्धि हासिल करने वाले युवाओं को इसी तरह सम्मानित किया जाएगा।
यह सम्मान न सिर्फ डॉक्टर मनिका गोस्वामी की जीत है, बल्कि पूरे सुजानपुर की बेटियों के लिए एक मजबूत संदेश भी है।




