नाहन : करोड़ों की लागत से बनी ये इमारतें एक साल से तरस रही है उद्धघाटन के लिए...
अक्स न्यूज लाइन नाहन 23 दिसम्बर :
जिला मुख्यालय में पिछले एक साल से करीब 10 करोड़ की लागत से बनी दो बहुमंजिला इमारतें उद्घघाटन के तरस रही है । मिली जानकारी के अनुसार इन दोनों बहुमंजिला इमारतों का निर्माण व अन्य फिनिशिंग का कार्य कॉन्ट्रैक्टर द्वारा एक साल पहले पूरा कर दिया गया है।
इसी कड़ी में पहली इमारत जिला परिषद भवन के नजदीक बनकर तैयार हुई है। पंचायत रिसोर्स सेंटर के नाम पर बनी इस बहुमंजिला इमारत पर करीब 6से 8 करोड़।बजट खर्च हुआ है। एक साल यह भवन उदघाटन की इंतजार में बन्द पड़ा है। सूत्रों ने बताया कि इस इमारत में खिड़की तोड़ कर वाश रूम से नलके चोरी करने की घटना भी हो चुकी है यह अलग बात है कि चोर पकड़ लिया गया था। जानकारी के अनुसार एक साल ये इमारतें पर ताले जड़े है ऐसे में भारी बारिश का।असर भी पड़ा है।
उदघाटन की इंतजार में दूसरी बहुमंजिला इमारत खेल विभाग का स्कवैश एन्ड टेबल टेनिस कॉम्प्लेक्स ,चौगान के नजदीक बनी है। इस भवन पर भी 4 करोड का बजट खर्च हुआ है।
आरोप है दोनों इमारतों का फायदा करोड़ों रुपए खर्च होने के बावजूद सम्बंधित लाभार्थियों को नही मिल।रहा है और न ही खिलाड़ी टेबल टैनिस कॉम्प्लेक्स का खेल पा रहे हैं क्योंकि सत्ता सुख भोग रहे नेताओं अभी उदघाटन जो करना है। इसके लिए शायद इनके पास समय नहीं पिछले एक साल से।
सियासी सूत्रों के अनुसार इन इमारतों का उदघाटन मुख्यमंत्री से कराया जाना है ऐसे के देरी हो रही है। इंतजार सीएम की हां का भी है




