नामी फुटबॉलर नरेन्द्र थापा ने जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा.. ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी भी छोड़ी...

अक्स न्यूज लाइन नाहन 19 अगस्त :
शहर के नामी फुटबॉलर रहे साईं के पूर्व कोच नरेंद्र थापा ने सिरमौर के दो बड़े फुटबॉल संघों से अचानक इस्तीफ़ा दे दिया है। इन इस्तीफों का असली कारण क्या रहे होंगे यह पता नहीं चल सका लेकिन फुटबॉल संघों को झटका जरूर लगा है।
नरेंद्र थापा ने जिला सिरमौर फुटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष पद व ऑल इंडिया मदन पाल सोलंकी फुटबॉल टूर्नामेंट कमेटी के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया है।
थापा अपने इस्तीफे का कारण नीजि व्यस्तता बताया है ओर तत्काल इस्तीफ़ा स्वीकार करने का अनुरोध किया है।