हिमाचल प्रदेश के बौद्ध संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री किरेन रिजिजू से मिला
अक्स न्यूज लाइन नई दिल्ली 21 दिसम्बर :
हिमाचल प्रदेश के बौद्ध संगठनों का एक प्रतिनिधिमंडल भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री युव राज बोध के नेतृत्व में केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री किरेन रिजिजू के साथ नई दिल्ली में उनके आबास में मिला /
इस प्रतिनिधिमण्डल में हिमाचल प्रदेश के प्रमुख गोम्पा के लामा , चोमो और बौद्ध भिक्षुओं के इलाबा राज्य के जन जातीय क्षेत्रों में बौद्ध सांस्कृति के उत्थान के लिए कार्य करने बाले गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी शामिल थे /
भाजपा अनुसूचित जन जाति मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्री युव राज बोध ने बताया की प्रतिनिधिमण्डल ने केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री किरेन रिजिजू से गोम्पाओ के संरक्षण के लिए उचित बजट आबंटित करने का अनुरोध किया / उन्होंने राज्य में बौद्ध भाषा के प्रसार के लिए केन्द्रीय संसथान खोलने के मांग की / उन्होंने राज्य में बोध संस्कृति के उथान के लिए केन्द्र सरकार की बिभिन्न योजनाओ के अन्तर्गत राज्य को उदार सहायता प्रदान करने के मांग की /
केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री किरेन रिजिजू ने उनकी मांगों को धैर्यपूर्वक सुना और उचित कार्यबाई का आश्वासन दिया /
इस अबसर पर केन्द्रीय अल्पसंख्यक कार्य मन्त्री श्री किरेन रिजिजू का परम्परिक बौद्ध तरीके से स्वागत किया गया
--




